प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर क्षेत्रीय विधायक के अनर्गल वक्तव्य से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने फूंका क्षेत्रीय विधायक नैनवाल का पुतला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां आज अपराह्न समय‌ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर एकत्र होकर क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन कर अपना‌ रोष जाहिर किया । कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के ऊपर गत दिवस विधायक द्वारा की गई अनर्गल बयानबाज़ी करने से क्षेत्रीय विधायक के प्रति आक्रोशित थे।

पुतला दहन से पूर्व कार्यकर्ता “जब-जब प्रमोद डरता है, फेक आई०डी० को आगे करता है” व “प्रमोद नैनवाल मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक की बयानबाजी को उनकी हताशा बताया और कहा कि छः माह में ऐतिहासिक विकास का दावा करने वाले अभी विकास यात्रा पर छह कदम भी नहीं चल पाए हैं।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, चरन जसवाल, पंकज जोशी, कुलदीप कुमार, हिमांशु आर्या, पंकज गुरुरानी, विश्व विजय सिंह माहरा, संदीप बंसल, अंकिता पंत, कुलदीप बिष्ट, कल्पना बेलवाल, दीप उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत प्रमोद कुमार, अंकित रावत, संजय बिष्ट, विजय तिवारी, विनय तिवाड़ी, जगदीश मोहन्तिया, नितिन डैनी आदि लोग उपस्थित रहे।

इधर यहां के जिला, नगर व ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट पर राजेश कुमार रानीखेत व मनोहर रावत हल्द्वानी नाम की फेसबुक आई डी से अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी किए जाने से रोष है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर इस तरह के अमर्यादित हमले को क्षेत्रीय विधायक का मौन समर्थन बताया।
इस मामले में नगर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश भट्ट ने‌ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को प्रार्थना पत्र भी सौंपा जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया में दर्शाए गए अनुसार विधायक के सक्रिय समर्थक राजेश कुमार व मनोहर रावत द्वारा व्यक्तिगत टिप्पणी व अनर्गल आरोप लगाकर रानीखेत के सौहार्द पूर्ण वातावरण को खराब किया जा‌ रहा है।कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है इन्हें रानीखेत विधायक का मौन समर्थन प्राप्त है क्योंकि इनके द्वारा विधायक की ही पोस्टों को शेयर वह पोस्ट किया जाता रहा है।श्री भट्ट ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि इन दोनों व्यक्तियों द्वारा अपनी आई डी से मेरे ऊपर व्यक्तिगत रूप से अमर्यादित और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया है जिससे मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है।अतैव‌ इन दोनों नाम व‌ आई डी की जांच कर‌ कठोर कार्रवाई की जाए। इधर‌ इसी मामले को लेकर‌ कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश आर्य ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को‌ ज्ञापन दिया और उपरोक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट वह भिकियासैंण अध्यक्ष नन्दन सिंह रावत पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी किए जाने को गम्भीर‌ मामला बताते‌ हुए कहा कि इससे कांग्रेस संगठन तो आहत हैं ही प्रतिष्ठित पदों पर बैठे इन दोनों की व्यक्तिगत छवि को भी क्षति पहुंची है।अतैव इन व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा कांग्रेस के जिला,नगर व ब्लाक संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।