बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर रानीखेत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- बिहार विधानसभा चुनाव में एन डी ए की जीत पर यहां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर एकत्रित होकर जश्न मनाया और एक दूसरे को जीत की बधाई दी।

बिहार विधानसभा सभा चुनाव में एन डी ए की जीत और भारतीय जनता पार्टी को इस जीत में सर्वाधिक सीटें मिलने से आह्लादित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां गांधी चौक में जीत का जश्न मनाया और पार्टी संगठन के पक्ष में नारेबाजी की।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जहां भी चुनाव हो रहे हैं, वहां आम जनता का भरोसा भाजपा पर बढ़ रहा है। बिहार चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत कांग्रेस कमेटी ने करन माहरा के सम्मान में किया आभार कार्यक्रम आयोजित, प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल को बताया सराहनीय

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत , छावनी परिषद सभासद मोहन नेगी,पूर जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, भुवन पपनै, दीपक बिनवाल,तरुण जोशी, सभासद शंकर दत्त बुधोडी़,खजान जोशी, मनीष भैसोड़ा, विपिन भार्गव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी में बाल दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और अनेक खेल स्पर्धाएं
Ad Ad Ad Ad