द्वि दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ,पहले दिन कनिष्ठ वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न
रानीखेत-उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित विकासखंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता , विकासखंड ताड़ीखेत, का भव्य रोचक और मनमोहक शुभारंभ आज रानीखेत, (मिशन) इंटर कॉलेज, रानीखेत के सभागार में हुआ।
प्रथम दिवस पर कनिष्ठ वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आज मनमोहक ढंग से सम्पन्न हुआ।कनिष्ठ वर्ग की इन प्रतियोगिताओ में नाटक, समूहगान , समूह नृत्य, वाद- विवाद, आशुभाषण और श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं में विकासखंड के विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी विभिन्न प्रतिभाओं व कला-कौशलों का प्रदर्शन किया।
साथ ही विजेता प्रतिभागियों ने निर्धारित पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए ।कनिष्ठ वर्ग की छः प्रतियोगिताओं में नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रा०इ०का० भुजान
द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत और
तृतीय स्थान रा०इ०का० चौकुनी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्प्रिंग फील्ड रानीखेत
द्वितीय स्थान केoपीoएसo ताड़ीखेत और
तृतीय स्थान श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
समूहनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्प्रिंग फील्ड रानीखेत द्वितीय स्थान रा०बाoइ०का० रानीखेत और
तृतीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।वाद विवाद प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान स्प्रिंग फील्ड रानीखेत
द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत और
तृतीय स्थान श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत ,द्वितीय स्थान स्प्रिंगफील्ड रानीखेत और
तृतीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत
द्वितीय स्थान कैंट इOकाO रानीखेत
औरतृतीय स्थान केoपीoएसo ताड़ीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
कार्यकम का शुभारम्भ कार्यक्रम के अध्यक्ष जनार्दन पंत मुख्य अतिथि कमलेश जोशी ,विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत व कंचन पांडे , रमेश चंद्र भट्ट, रमेश राम, और प्रवीण चंद्र तिवारी अतिथियों ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन , पुष्पार्चन , सरस्वती वंदन,एवं मंगलाचारण के साथ किया ।मुख्य अतिथि कमलेश जोशी ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता की प्रशंसा व सराहना की एवं प्रतियोगिता की सफलता व सिद्धि की कामना करते हुए सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य और सफलता के लिए आशीर्वचन प्रदान किए ।सभा का संचालन संयोजक श्री प्रकाश चंद्र तेवारी,सह- संयोजक श्री चंद्रशेखर बुधोड़ी, श्री योगेश तिवारी, तथा श्री विनय मोहन जोशी ने संयुक्त रूप से किया। आज की इस प्रतियोगिता में ,राहुल कुमार मिश्रा,कृष्ण कुमार उपाध्याय,विनय मोहन जोशी, योगेश तिवारी,दीपक चंद्र जोशी,विमला जोशी,दया अधिकारी,पूजा जोशी,ज्योति मौलेखी, रीतू जोशी, प्रमिला विद्यार्थी, विजया तिवारी,रमेश चंद्र पपनै,पुष्कर जोशी ,ममता उपाध्याय,उषा उपाध्याय,आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल रहे।
अंततः आज की कनिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता के भव्य व रोचक शुभारंभ और निर्विघ्न व निर्विवाद समापन के लिए विकासखंड संयोजक प्रकाश चंद तेवाड़ी और सह संयोजक चंद्रशेखर बुधोड़ी ने सभी, अतिथियों, दल प्रभारियों, प्रतियोगिता के विभिन्न कार्यों को सम्पन्न कराने में लगे हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा सहयोगियों और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । 15 नवम्बर को वरिष्ठ वर्ग की स्पर्धाएं, प्रथम तीन स्थान प्राप्त दलों/ प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि तथा प्रमाणपत्र वितरण के साथ होगी।




द्वि दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ,पहले दिन कनिष्ठ वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में बाल मेला बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया