जे एंड जे सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में भाषा एवं संचार, संप्रेषण कौशल प्रशिक्षिका शिफाली ने‌ दी भाषा कौशल की जानकारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – जे एंड जे सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में आज प्रातःकालीन सत्र में भाषा विदुषी एवं संचार, संप्रेषण कौशल प्रशिक्षिका शिफाली ने छात्र -छात्राओं को भाषा कौशल के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  पन्याली नाले के तेज बहाव में बाइक सवार युवक बहा, स्थानीय लोगों ने उसकी बामुश्किल जान बचाई

भाषा प्रशिक्षिका शिफाली ने कक्षा छह के छात्र -छात्राओं को भाषा कौशल एवं संप्रेक्षण के बारे में बताया।साथ ही करियर मार्गदर्शन,जन संवाद एवं रोचक लेखन के बारे में भी छात्र -छात्राओं को जानकारी दी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग के अनुसार आज भी इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य में 87सड़कें हैं बंद
Ad Ad Ad