एस एस बी सीमांत मुख्यालय, रानीखेत में नकली भारतीय मुद्रा (FICN) जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन
रानीखेत -एस एस बी सीमांत मुख्यालय, रानीखेत में दिनांक 12 नवंबर, 2025 से तीन दिवसीय ‘नकली भारतीय मुद्रा (FICN) पहचान एवं प्रबंधन’ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र के अंतर्गत, नीरज जोशी, उप प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ताडी़खेत, ने अधिकारियों एवं जवानों को FICN की पहचान के व्यावहारिक तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने अल्ट्रा-वॉयलेट (UV) लैंप और मैग्नीफाइंग लेंस के उपयोग द्वारा प्रामाणिक भारतीय मुद्रा की सुरक्षा विशेषताओं को पहचानने का विस्तृत प्रशिक्षण दिया, साथ ही नकली मुद्रा प्राप्त होने पर बैंक द्वारा अपनाई जाने वाली मानक कानूनी और परिचालन प्रक्रियाओं की जानकारी भी प्रदान की।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में FICN के प्रसार के गंभीर खतरों से जागरूक करना, इसकी पहचान में उन्हें दक्ष बनाना, और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके पड़ने वाले प्रतिकूल आर्थिक तथा रणनीतिक प्रभावों के प्रति संवेदनशील बनाना था।





एस एस बी सीमांत मुख्यालय, रानीखेत में नकली भारतीय मुद्रा (FICN) जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन
पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सड़क सुरक्षा एवं साइबर क्राइम की दी गई जानकारी