रानीखेत – गांधी जयंती के अवसर पर छावनी परिषद द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा है’ कार्यक्रम में समाजसेवी सतीश पांडेय को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रानीखेत के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने समाजसेवी सतीश पांडेय को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बता दें कि सतीश पांडेय पिछले चौबीस वर्षों सेरानीखेत शहर व आस-पास के करीब 25गांवों में अंत्येष्टि संस्कार हेतु नि: शुल्क बांस उपलब्ध कराने और असहाय गरीब वलावारिशों के शवों का अंतिम संस्कार करने का कार्य नि:स्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं।

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया
ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित