नेत्र बल्लभ कपिल मैमोरियल सद्भावना फुटबॉल मैच में रोमांचक मुकाबले में एरो स्पोर्ट्स क्लब रानीखेत ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 1-0गोल से पराजित किया
रानीखेत– यहां नरसिंह स्टेडियम में आयोजित नेत्र बल्लभ कपिल मैमोरियल सद्भावना फुटबॉल मैच में रोमांचक मुकाबले में एरो स्पोर्ट्स क्लब रानीखेत ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 1-0गोल से पराजित किया।
शुक्रवार की शाम यहां नरसिंह स्टेडियम में आयोजित नेत्र बल्लभ कपिल मैमोरियल सद्भावना फुटबॉल मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। एरो स्पोर्ट्स क्लब और एपीएस के बीच हुए मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मध्यान्तर से पहले एरो स्पोर्ट्स क्लब के दीपक शाही ने एक गोल दागा। यह बढ़त खेल के अंत तक कायम रही हालांकि एपीएस के छात्र खिलाड़ियों ने भी एरो स्पोर्ट्स क्लब के पाले में दबाव बनाने के कई प्रयास किए लेकिन वे इन प्रयासों को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद खेल प्रेमियों ने रोमांचक मैच का आनंद लिया।
सद्भावना फुटबॉल मैच में बतौर मुख्य अतिथि आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, विशिष्ट अतिथि रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मसीह मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त मैच के प्रायोजक नवीन कपिल,वरिष्ठ हस्तशिल्पी भुवन शाह, छावनी परिषद पू्र्व उपाध्यक्ष दीप चंद्र साह, नामित सदस्य मोहन नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी,उप सचिव विनीत चौरसिया, वरिष्ठ खिलाड़ी अगस्त लाल साह,मुकेश साह, अनिल वर्मा, प्रताप बिष्ट, दीप पंत, हरीश रावत, शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष कैलाश पांडे,गिरीश भगत, विमल भट्ट,खजान जोशी,यतीश रौतेला, जयंत रौतेला, कुलदीप सिंह,अल्मोड़ा फुटबॉल संघ रानीखेत संरक्षक भास्कर बिष्ट, कुन्दन सिंह शेर सिंह राणा ,अजय चंद, सैम स्मिथ, गोविंद सिंह बिष्ट,दीप त्रिपाठी, धर्मेंद्र अधिकारी मौजूद रहे। संचालन दीपक सिंह बिष्ट ने किया। आयोजनकर्ता वरिष्ठ खिलाड़ी कमालुद्दीन ने प्रायोजक नवीन कपिल व सभी खेल प्रेमियों का आयोजन की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया। इधर अल्मोड़ा फुटबॉल संघ रानीखेत के संरक्षक भास्कर बिष्ट ने उप विजेता, विजेता टीमों को बधाई दी साथ ही कहा कि भविष्य में कोई भी फुटबॉल आयोजन से पहले अल्मोड़ा फुटबॉल संघ रानीखेत को आवश्यक रूप से सूचित अवश्य करें ऐसा करना नितांत जरूरी है।