स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत यू.सी.सी पर कार्यशाला आयोजित

रानीखेत -बुधवार को स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में शासन के निर्देशानुसार राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा उत्तराखंड समान नागरिक संहिता विषयक जागरुकता अभियान के क्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ महविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ0 बृजेश कुमार जोशी ने समान नागरिक संहिता 2024 के मूल उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए समान नागरिक संहिता के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी ।राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ0 धीरज सिंह खाती ने पी0 पी0 टीo के माध्यम से यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण की समस्त प्रक्रिया को बताया इसी क्रम में प्राचार्य महोदय ने सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण से समान नागरिक संहिता 2024 के अनुपालन में यू0सी0सी0 पोर्टल पर अपने विवाह का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराने का आह्वान किया।
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के ,डॉo दीपा पांडेय , डॉ0 महिराज मेहरा, डॉ0 नमिता मिश्रा, डॉ0 जे0 एस0 रावत डॉ0 निधि पांडेय,डॉ0 पंकज प्रियदर्शी डॉ0 मुकुल कुमार,डॉ0 सी0 एस0 पंत,डॉ0 शंकर कुमार डॉ0नीमा बोरा, डॉ0 पारुल बोरा, डॉ0 सत्यमित्र डॉ0 निहारिका, डॉ0 हिमानी ,डॉ0 राहुल ,डॉ0सहित आदि अनेक प्राध्यापक एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे।
