रानीखेत महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम जारी, उद्यमिता के लिए बाजार जागरूकता की आवश्यकता पर जोर

रानीखेत – स्व श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद (गुजरात) के संयुक्त तत्वाधान में “देवभूमि उद्यमिता योजना” अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम जारी है सातवें दिवस उद्यमिता के लिए बाजार जागरूकता की आवश्यकता पर विशेष चर्चा हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ निर्मला जोशी संगीत विभाग, डॉ रश्मि रौतेला, मुख्य वक्ता ग्रामीण व्यवसाय उद्यमशाला हवालबाग अल्मोड़ा से महेंद्र सिंह रौतेला, एसबीआई लाइफ एजेंसी मैनेजर रानीखेत श्रीमती कोमल मेहरा एवं हेल्थ इंश्योरेंस एडवाइजर जगदीश मेहरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में श्रीमती कोमल मेहरा द्वारा उद्यमी के लिए बीमा की आवश्यकता एवं अनिवार्यताएं वृहद रूप से समझाई गई। इसके साथ ही बीमा क्षेत्र में उद्यमिता के अवसर भी बताएं। दूसरे सत्र में जगदीश मेहरा द्वारा स्वास्थ्य बीमा एवं एक उद्यमी एवं उनके कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा की आवश्यकता पर व्याख्यान दिया गया। तीसरे और चौथे सत्र में महेंद्र सिंह रौतेला द्वारा उद्यमशाला द्वारा संचालित क्रियाकलापों को बड़ी गहनता से समझाया। कार्यक्रम का संचालन का नोडल अधिकारी डॉ राहुल चन्द्रा द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ रूचि साह, डॉ मीना परगांई, एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

