21वें छात्रवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए 154 मेधावी विद्यार्थी, वरिष्ठ सर्जन डॉ ओपीएल श्रीवास्तव व हाकी खिलाड़ी दीपक मेहरा को सामाजिक सम्मान
रानीखेत – यहां श्री शिव मंदिर परिसर में 21वें छात्रवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केआर सी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने मौजूद मेधावी छात्र -छात्राओं का आह्वान किया कि भविष्य में आज प्राप्त हुए पुरस्कार से भी बड़ा पुरस्कार हासिल करने के लिए परिश्रम करें।जितना कड़ा परिश्रम उतना अधिक बड़ा जीवन में सम्मान प्राप्त होता है। समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टापर छात्र -छात्राओं सहित 154 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
श्री शिव मंदिर धर्मशाला समिति द्वारा आयोजित 21वें छात्रवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केआर सी कमांडेंट ब्रिगेडियर यादव ने
कहा कि आज आपने जो पुरस्कार व प्रमाण पत्र हासिल किया है वह शुरुआत है भविष्य में इससे कहीं बड़ा पुरस्कार हासिल करने की दिशा में आपको आगे बढ़ना है उसके लिए अपनी मेधा के सही उपयोग के साथ कड़ा परिश्रम और अध्ययन नितांत आवश्यक है।अगर ऐसा कर पाए तो आप उनके भी शीर्ष पर होंगे जो आज आपको सम्मानित कर रहे हैं।
संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने कहा कि शिव मंदिर धर्मशाला समिति द्वारा सांस्कृतिक और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रोत्साहन के प्रयास सराहनीय है। ऐसे में प्रशासनिक सहयोग के लिए वे भी तत्पर रहेंगे। उन्होंने जीवन में शिक्षकों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि छात्रों के मार्गदर्शन और उन्हें आदर्श नागरिक बनाने में शिक्षकों का का समर्पण अकथनीय है। इसलिए जीवन में विद्यार्थियों की रूचि अधिकारी बनने में हो या खिलाड़ी अपना लक्ष्य तय कर शिक्षकों के मार्गदर्शन में लगन के साथ आगे बढ़ें।विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने मेधावी छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में और बेहतर करने पर जोर दिया।
समारोह में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल परीक्षा के 9 व इंटरमीडिएट परीक्षा के 17सहित कुल 154 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए शिक्षक श्याम सिंह अधिकारी और सुनीता टम्टा को भी सम्मानित किया गया। समाज में योगदान के लिए जाने- माने वरिष्ठ सर्जन डॉ ओपीएल श्रीवास्तव और हाकी खिलाड़ी व प्रशिक्षक दीपक मेहरा को सम्मानित किया गया। नेशनल खेल कर आए युवा हाकी खिलाड़ी ललित सिंह भी सम्मानित हुए। समारोह का संचालन श्री शिव मंदिर धर्मशाला समिति महासचिव अतुल अग्रवाल और अनूप अग्रवाल ने किया।
इससे पूर्व शिव मंदिर धर्मशाला समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अतिथियों का शाल व स्मृति चिह्न से स्वागत किया। श्री राम मंदिर संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वास्ति वाचन से अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री शिव मंदिर धर्मशाला समिति अध्यक्ष कैलाश पांडे, जगदीश अग्रवाल, पूरन नेगी, अगस्त लाल साह, दिनेश अग्रवाल, प्रबंधक रमेश सिंह अधिकारी, छावनी सभासद मोहन नेगी, अनिल वर्मा, राजेन्द्र पंत, गौरव भट्ट,विमल सती , सोनू सिद्दीकी, हरिसिंह कडा़कोटी, सुनील मसीह, ज्योति साह मिश्रा, विमला रावत, ज्योति साह, भावना कपिल, रमेश खंडेलवाल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।