रानीखेत विधान सभा के देवलीखेत में 170 पेटी अवैध शराब बरामद,चुनाव के लिए जमा की थी शराब
रानीखेत:यहां ताडी़खेत विकास खंड अंतर्गत राजस्व ग्राम देवलीखेत में सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत गठित फ्लाईंग स्कार्ट टीम और एस ओ जी ने संयुक्त छापेमारी कर मोहन सिं बिष्ट के निवास के बंद कमरे से 170 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।मोहन सिंह कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया गया है।
चुनाव के नजदीक आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को बांटने वास्ते चोरी -छिपे शराब इकट्ठा करने का काम भी शुरू हो गया है।आज ताडी़खेत विकास खंड के देवलीखेत में मोहन सिंह पुत्र स्व.कुंदन सिंह के बंद आवास से 170 पेटी अवैध शराब फ्लाइंग स्कार्ट और एस ओजी ने संयुक्त छापेमारी में बरामद की है।जिसमें 88 पेटी मैकडवल्स रम,अद्धे की 21 पेटी व मैकडवल्स रम के पव्वे की51 पेटी और 480 पव्वे व्हिस्की यूके न.1 खुले कुल 170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।जिसकी कुल कीमत 10 लाख 60 हजार बतायी गई है ।पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।छापेमारी में एफ एस टी की ओर से सेक्टर मजिस्ट्रेट के एम जोशी,उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा और कांनि डूंगर सिंह तथा एस ओजी की ओर से राजेश भट्ट ,दिनेश नगरकोटी ,दीपक खनका, संदीप सिंह शामिल रहे।