देवलीखेत में शराब विरोधी आंदोलन का 20वां दिन, आंदोलनकारियों ने प्रशासन को ये दी चेतावनी

रानीखेत – देवलीखे में शराब की दुकान खोलने और अवैध शराब की बिक्री के विरोध में ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन बीसवें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया की हमारी एक सूत्रीय मांग की अनदेखी न करे अन्यथा आंदोलन की रणनीति बदलने पर मजबूश्र होना पड़ेगा।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार आर्या की अगुवाई में देवलीखेत में शराब की दुकान खोले जाने और धड़ल्ले से हो रही अवैध शराब की बिक्री के विरोध में धरना प्रदर्शन 20वें दिन भी जारी रहा।इस दौरान ग्रामीणों ने शराब की दुकान के विरोध में नारेबाजी की। धरना स्थल पर ग्रामीणों ने प्रशासन पर राजनीतिक नुमाइंदे के दबाव में जानबूझकर आंदोलन की अनदेखी करने का आरोप लगाया।धरना स्थल पर मौजूद आंदोलनकारी महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि हमारी मांग की अनदेखी करना प्रशासन को महंगा पड़ेगा। प्रशासन का यही रवैया रहा तो आंदोलन की रणनीति बदलने पर विचार होगा।कहा कि गांधीवादी तरीके से अपनी मांग के धरना देना शायद प्रशासन हमारी कमजोरी समझ रहा है।
धरने पर मंगलवार को वयोवृद्ध पदम सिंह ,नंदी देवी सुशीला देवी,दीपा देवी, पिंकी शर्मा,माधवी देवी,प्रभा,राहुल रौतेला, भूपेंद्र बिष्ट, दीपक दास,गोल्डी, रोहित आदि युवा मौजूद रहे।

