नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में हुई संकुल स्तरीय कला उत्सव में प्रथम आए 21विद्यार्थी अब रिजनल स्तरीय कला उत्सव अयोध्या में करेंगे प्रतिभाग

नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग द्वारा आयोजित संकुल हरिद्वार स्तरीय ‘कला उत्सव’ जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में संपन्न हुआ।इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम आए 21 विद्यार्थियों का दल कार्यक्रम समन्वयक डी सी जोशी के नेतृत्व में रिजनल स्तरीय कला उत्सव में भाग लेने हेतु 26अगस्त को अयोध्या ( उप्र) रवाना होगा।
कार्यक्रम समन्वयक डी सी जोशी ने बताया कि 22व 23अगस्त को आयोजित संकुल स्तरीय कला उत्सव में उप्र और उत्तराखंड के 14जनपदों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जेएनवि ताड़ीखेत में आयोजित इस कला उत्सव में शास्त्रीय नृत्य,समूह जनजातीय नृत्य, लोकनृत्य व नाट्य प्रतियोगिताओं में प्रथम आए 21विद्यार्थी अब 26अगस्त को अयोध्या में होने वाले रिजनल कला उत्सव में प्रतिभाग करने के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि रिजनल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थी नवंबर में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव में प्रतिभाग करेंगे।


