श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को पूजा अनुष्ठान एवं यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया।

श्री शिव मंदिर समिति, महिला सत्संग समिति एवं धर्म परायण जनता के सहयोग से श्री पंचेश्वर महादेव प्रांगण शिव मंदिर में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, आज पूजा अनुष्ठान एवं यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। श्री श्री1008मौनी महाराज के सानिध्य में हुए पूर्णाहुति यज्ञ में मुख्य यजमान भुवन चंद्र नेगी , श्रीमती दया नेगी सहित‌ नेगी परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। विद्वान पुरोहितों ने पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, गोला नदी के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा

ध्यातव्य है श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 30जून से प्रारम्भ हुआ था जिसमें नित्य सायं तीन बजे राष्ट्रीय संत राजेन्द्र जी महाराज श्रीधाम वृंदावन द्वारा व्यासपीठ पर विराजमान होकर श्रीमद् भागवत कथामृत का रसास्वादन कराया गया। आज समापन दिवस पर अपराह्न समय से विशाल भंडारा आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, गोला नदी के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा

कार्यक्रम में शिव मंदिर धर्मशाला समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र पांडे, महासचिव अतुल अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, अगस्त लाल साह, पूरन नेगी, प्रबंधक रमेश अधिकारी ,मोहन नेगी सहित महिला सत्संग समिति के पदाधिकारी,सदस्य,एवं बड़ी संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालुओं उपस्थित रहे।