ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर में पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें शिक्षक , कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए।


वीरवार की देर शाम पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में यहां विजय चौक से कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए।कैंडल मार्च रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार होकर गांधी चौक तक निकाला गया। गांधी चौक पहुंचकर पहलगाम आतंकी हमले के‌शिकार हुए मासूम पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर वक्ताओं ने

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया

शहीदों को श्रद्धांजलि, राष्ट्र को समर्पण — और अधिकारों के लिए अविरत संघर्ष

1 मई 2025 को रानीखेत की शांत वादियों में दीप जले —
पर वे दीप केवल मोम की लौ नहीं थे,
वे एक भावनात्मक अग्नि थे — जो जल रही थी मासूम शहीदों की स्मृति में,
और धधक रही थी एक सम्मानजनक भविष्य की आशा में।

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए मासूम पर्यटक,
जिन्हें न कोई वर्दी थी, न कोई हथियार —
फिर भी वे उस आतंक के शिकार बने जो मानवता के विरुद्ध सबसे बड़ा अपराध है।

NMOPS रानीखेत परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कैंडल मार्च में
जब सैकड़ों शिक्षक, कर्मचारी व आमजन मोमबत्तियों के साथ सड़क पर उतरे,
तो हर चेहरे पर दो भाव साफ़ झलकते थे —
राष्ट्र के लिए दुःख और सम्मान, और अपने अधिकार के लिए संकल्प।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया

हम यह साफ़ कर देना चाहते हैं —
कि जब बात देश की होगी, जब राष्ट्र पर संकट होगा —
तो हमारा हर साथी पहले एक सच्चा देशभक्त होगा।
राष्ट्रप्रेम हमारे लिए केवल भावना नहीं, हमारी आत्मा का स्वर है।

परंतु यह भी उतना ही सत्य है —
कि हम पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को न छोड़ सकते हैं, न थका सकते हैं।
यह लड़ाई केवल वेतन की नहीं,
बल्कि सम्मानजनक बुढ़ापे, आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक न्याय की लड़ाई है।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया

हम राष्ट्र के साथ हैं — लेकिन अपने अधिकारों के लिए भी खड़े हैं।
हम झुकेंगे नहीं, थकेंगे नहीं — जब तक हमें वह न मिल जाए,
जो हमारा हक है — पुरानी पेंशन।

श्रद्धांजलि में हमारी करुणा थी,
राष्ट्रप्रेम में हमारा समर्पण है,
और पेंशन संघर्ष में हमारा आत्म-सम्मान है।
जीवनचन्द्रतिवारी
ब्लाकअध्यक्ष_nmopsताड़ीखेत
जय हिंद!
NMOPS रानीखेत परिवार


जीवन चन्द्र तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष, पुरानी पेंशन बहाली मंच ताड़ीखेत