चादरपोशी के साथ कालू सय्यद बाबा का 48 वां उर्स मुबारक हुआ शुरु, केआरसी कमांडेंट भी हुए शामिल
रानीखेतः हजरत कमालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैेह उर्फ कालू सय्यद बाबा का 48 वां उर्स मुबारक आज सायंकाल चादरपोशी के साथ आरम्भ हुआ। उर्स 28 मई तक आयोजित रहेगा 29 मई को कुल शरीफ (समापन)होगा।
आज सायंकाल सूफियाना संगीत के साथ गुलजार मंजिल से बाबा की मजार पर सामूहिक रूप से चादर लाई गई। चादरपोशी कार्यक्रम में कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर के स्टेशन कमांडर आई एस सामियाल,महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ,व्यापार मंडल महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा,दुर्गा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजय कुमार बबली सहित नगर के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है, पहले दिन ही मेले में भारी भीड़ उमड़ी।उर्स में बीती सांय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जबकि आज से समापन दिवस तक आमंत्रित कव्वाल पार्टियों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। बाबा की मजार पर आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी आज चादर चढा़ई।इधर ख़ादिम मो.मोहसिन ने उर्स मुबारक में सभी के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया है।