सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, रानीखेत में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, रानीखेत में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत द्वारा सर्वप्रथम शहीद समारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्दांजलि अर्पित की |

तदुपरांत महानिरीक्षक द्वारा सीमांत मुख्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया तथा अधिकारियों व जवानों को संबोधित किया | महानिरीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बल के अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएँ दीं |
महानिरीक्षक ने विगत वर्ष में बल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि बल ने भारत-नेपाल-भूटान सीमा सुरक्षा के अतिरिक्त नक्सल विरोधी अभियानों, जम्मू कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा, चुनाव ड्यूटी, अमरनाथ यात्रा ड्यूटी, बचाव व राहत कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के अतिरिक्त जन मन जीतने का कार्य भी किया है |
सीमान्त रानीखेत द्वारा प्रचालन एवं आसूचना के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किया गया है | आसूचना आधारित मामलों में सतर्कता बरतते हुए विगत वर्ष में मानव तस्करी की 32 घटनाओं में बल ने 34 निर्दोष पीड़ितों को बचाया और उन्हें सुरक्षा और सम्मान प्रदान किया। | तस्करी से जुड़े 80 मामलों मे सफलतापूर्वक जब्ती की गयी और 111 अपराधी गिरफ्तार किए गए । इसके अतिरिक्त रू. 2,25,00000/- की भारतीय मुद्रा जब्त की जिससे हमारी आर्थिक स्थिरता को खतरा पहुंचाने वालों को करारा झटका लगा । मादक और नशीले पदार्थों के खिलाफ दृढ़ लड़ाई में कुल 29 मामले दर्ज किए एवं 41 अपराधी गिरफ्तार किए गए |
मानव संसाधन विकास कार्यक्रमों में ग्रामीणों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे सिलाई-कढाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण, मुर्गी पालन , बकरी पालन, वानिकी व आधुनिक कृषि उत्पादन में भी प्रशिक्षित किया गया |
सीमा क्षेत्र में होने वाले राहत एवं बचाव कार्यों को भी सफलतापूर्वक निभाकर बल ने जान व माल की सुरक्षा की है तथा स्थानीय नागरिकों का विश्वास प्राप्त किया है | बल ने सदैव अपने ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व को चरितार्थ किया है तथा भविष्य में भी इस ध्येय हेतु कृतसंकल्प हैं |
समारोह के दौरान सभी बल कर्मियों एवं स्कूल के छात्र- छात्राएं मे उमंग एवं उत्साह था | इस दौरान सभी ने तिरंगे के साथ व सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फ़ी भी ली और उसे विभिन्न सोशल मीडिया एवं हर घर तिरंगा साइट पर भी अपलोड किया गया |
समारोह में विशेष आमंत्रण पर स्कूल के छात्र- छात्राएं व अध्यापक, अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत अधिकारी व कर्मी व मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में, दुर्गा बहादुर सोनार (उप-महानिरीक्षक), ओ . बी . सिंह (उप-महानिरीक्षक) (चिकित्सा) , देबासिस पाल (कमांडेंट), कुमार सुंदरम (द्वितीय-कमान-अधिकारी) , हरीश चन्द्र सिंह बिष्ट ,उप-कमांडेंट अनिल कुमार जोशी उप-कमांडेंट (संचार) प्रभाकर (उप- कमांडेंट ) संजय डिमरी , सहायक कमांडेंट , गोविंद सिंह बोरा , सहायक कमांडेंट सहित सभी बलकर्मी उपस्थित रहे |

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया आजादी का जश्न
Ad Ad