केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में तन्मयता और एकनिष्ठता के साथ मनाया गया 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत: केंद्रीय विद्यालय रानीखेत परिसर में कुल 1137 विद्यार्थियों ने एकसाथ योग अभ्यास किया, जिसमे 614 छात्र और 523 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रवीण शर्मा,श्री संजय रावत, श्री बलवंत सिंह मनराल, श्री गौरव मिश्रा,श्रीमती हेमंती नित्वाल, श्री राकेश चावला, श्री प्रेम प्रकाश, श्री लखन कुमार, श्री कमलेश सिंह, श्रीमती दीप्ती, सुश्री नीता पांडे, श्रीमती किरन पांडे सहित समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के साथ योग अभ्यास में प्रतिभाग किया।
योग क्रियाओं में मार्गदर्शन श्री ललित सिंह बिष्ट और सुश्री फिलोमिना पैट्रिक ने किया वहीं मंच संचालन श्री नरेंद्र सिंह भैसोड़ा योग प्रशिक्षक ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)