इंदिरा बस्ती में श्री रामलीला का भव्य मंचन,उत्तराखंड श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने किया शुभारंभ

रानीखेत -नगर की इंदिरा बस्ती में श्री रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है। मंचन देखने के लिए आस-पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। सोमवार को श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ उत्तराखंड श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने फीता काट कर किया ।
इंदिरा बस्ती में श्री रामलीला का भव्य मंचन जारी है। सोमवार को शूर्पणखा नासिका छेदन प्रसंग का शानदार मंचन किया गया।श्रीराम , लक्ष्मण और शूर्पणखा के पात्रों ने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया और दर्शकों की सराहना अर्जित की। श्री रामलीला का शुभारंभ उत्तराखंड श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम करुणा, त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने विनम्रता, मर्यादा, धैर्य और पराक्रम का श्रेष्ठ उदाहरण संसार के समक्ष प्रस्तुत कर समाज को नई राह दिखाई। जरुरत है कि हम अपने जीवन में प्रभु श्रीराम के आदर्शों को उतारें। उनके आदर्श व्यक्ति, समाज और राष्ट्र को नई प्रेरणा और मार्ग दिखाते हैं। उनके साथ महिला मोर्चा कुमाऊं संयोजक विमला रावत ,सामाजिक कार्यकर्ता मोहित नेगी, पूर्व नगर पालिका सभासद मदन कुवार्बी आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व ,श्री रामलीला समिति की। ओर से सुनील कुमार, गणेश राम व अन्य पदाधिकारियों ने उत्तराखंड श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत व अन्य अतिथियों का फूल-मालाएं पहना कर स्वागत किया।



