हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत,तार में करंट की अफवाह से मची भगदड़

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई है। भगदड़ के दौरान 35 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया है कि बिजली का करंट लगने की अफवाह की वजह से भगदड़ मची है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम नेताओं ने घटना पर गहरा दुख जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और सरकारी अमले के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद लोगों को मंदिर के आसपास से हटाया गया है। गढ़वाल के मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे के मुताबिक घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने X पर कहा है कि मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। सीएम ने कहा है कि वह स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया गया,कांग्रेस प्रदेश करन माहरा ने की पूजा अर्चना

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, “हमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी का इलाज चल रहा है… प्रथम दृष्टया, मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का करंट लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची। हम जांच कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव ड्यूटी कर लौट रही महिला मतदान अधिकारी से कार चालक ने की छेड़छाड़,कूद कर बचाई जान

हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित ने कहा, “सुबह करीब 9 बजे हमें हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर भगदड़ की सूचना मिली। अब तक छह लोगों की मौत हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है… जांच के बाद आगे की जानकारी शेयर की जाएगी।”

Ad Ad