राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में हुआ हरेला सप्ताह में एक पेड़ माँ के नाम वृक्ष पौधरोपण कार्यक्रम

रानीखेत -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में रेड क्रॉस प्रकोष्ठ के अंतर्गत हरेला सप्ताह में एक पेड़ माँ के नाम मिशन में वृक्ष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत विभिन्न प्रकार के फल व फूलों के पौधे लगाए गए।
सवर्प्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम पर सन्देश दिया, उन्होंने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधे लगाने से छात्रों व प्राध्यापकों का उस पौधे से भावनात्मक लगाव रहेगा, और वह उस पौधे का विशेष रूप से ख्याल रखेगा। इसके पश्चात प्राचार्य गेंदे के फूल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वृक्ष पौधरोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वृक्षारोपण डॉ दीपा पांडे, डॉ महिराज मेहरा, डॉ विजय बिष्ट, डॉ निधि पांडे, डॉ रेखा भट्ट, डॉ बबीता कांडपाल, श्री विजयपाल सिंह, श्री चंदन सिंह, श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट, श्री राजीव सिंह एवं विद्यार्थियों द्वारा सम्पन्न किया गया।
वृक्ष पौधरोपण कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ कमला, सह संयोजक डॉ किरन चौहान, एवं सदस्य डॉ आस्था अधिकारी द्वारा किया गया।




