रानीखेत के निकट गांव की युवती की आई डी लगाकर विशेष समुदाय के युवक ने भीमताल होटल में लिया कमरा, परिजनों ने किया हंगामा
भीमताल – यहां एक होटल में समुदाय विशेष के युवक पर एक युवती की आई डी लगाकर कमरा लेने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की रात युवती के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिस युवती की आई डी पर समुदाय विशेष के युवक -युवती कमरा ले रहे थे वह रानीखेत के निकट के गांव की बताई गई है।
घटना की सूचना पर भीमताल पुलिस होटल पहुंची और युवक -, युवती से पूछताछ करने के बाद युवक को थाने ले गई। दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती के चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि समुदाय विशेष के युवक और उसके साथ आई युवती ने होटल में कमरा लेने के नाम पर उनकी भतीजी की आईडी लगा दी। वह भतीजी की आईडी लगाने की सूचना पर भीमताल पहुंचे तो युवक -युवती होटल में ठहरे हुए थे।होटल में चेक करने पर आई डी उनकी भतीजी की निकली। उन्होंने कहा कि भतीजी की आईडी लगाकर उसकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है।
इस बीच हिंदूवादी संगठन के लोग भी होटल के बाहर एकत्र हो गए। थानाध्यक्ष संजीव कुमार राठौड़ ने बताया कि युवक और युवती समुदाय विशेष से है जबकि होटल में जिसके नाम से आईडी लगाई गई है वह हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ की जा रही है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार रानीखेत के निकट गांव की युवती दिल्ली में रहती है।दो साल पहले उसने अपनी दोस्त को फ्लैट किराए पर दिलाने हेतु आई डी दी थी। इस आई डी से विशेष समुदाय का युवक एक युवती के साथ दो बार भीमताल के होटल में कमरा लेकर रह चुका है।

द्वि दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ,पहले दिन कनिष्ठ वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न