रानीखेत महाविद्यालय छात्रसंघ निर्वाचन 2025 हेतु नामांकन पत्रों की जाँच उपरान्त वैध प्रत्याशियों की सूची की गई जारी, कोषाध्यक्ष पद पर नामांकन अवैध घोषित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -स्वo जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में छात्रसंघ निर्वाचन 2025-26 हेतु प्राप्त नामांकन पत्रों की विधिवत जाँच आज सम्पन्न हुई। सभी पदों के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की गहन जाँच के उपरान्त कोषाध्यक्ष पद हेतु एक नामांकन पत्र छात्र संघ संविधान में निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से कम होने के कारणवश अवैध घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमायूं विश्वविद्यालय, नैनीताल में रानीखेत महाविद्यालय - इतिहास विभाग की शोधार्थी भावना जुयाल का पीएच.डी. वाइवा सम्पन्न।

सभी पदों पर वैध प्रत्याशियों की सूची निम्नवत् है:अध्यक्ष पद – गीतिका बिष्ट, हर्षित रौतेला उपाध्यक्ष (छात्र) पद – पारस खत्री उपाध्यक्ष (छात्रा) पद – गीतांजली जोशी, संध्या रावतसचिव पद – गौरव तिवारी, उदिता किरौला संयुक्त सचिव पद – प्रियांशु चंद्रविश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद – हीना आर्या सांस्कृतिक सचिव पद – कमल कुमार।उक्त सूची महाविद्यालय परिसर के सूचना पट पर भी चस्पा कर दी गई है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉo बीo बीo भट्ट ने बताया कि आज प्रातः 10:30 से अपराह्न 1:00 बजे तक नाम वापसी का कार्यक्रम निर्धारित था किन्तु किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया उन्होंने बताया कि कल दिनाँक 25-09-2025 प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक आम सभा होगी l
प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने कहा कि
महाविद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया विश्वविद्यालय एवं राज्य सरकार की नियमावली के अनुरूप पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हो।

यह भी पढ़ें 👉  “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
Ad Ad