शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त करने के बाद डॉ विनीता खाती ने कहा विद्यार्थियों के भविष्य के लिए भरपूर ऊर्जा के साथ जुटेंगी

रानीखेत- ताड़ीखेत विकासखण्ड के राजकीय जूनियर हाई स्कूल गाड़ी की सहायक अध्यापिका डॉ विनीता खाती को भी शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में राज्यपाल ने शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार लेने के बाद डॉ खाती ने कहा कि विद्यालय और विद्यार्थियों के लिए भविष्य में वे भरपूर ऊर्जा के साथ काम करेंगी ।
डॉ विनीता खाती ने कहा कि भविष्य में स्मार्ट क्लास विद्यालय में लागू करने के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने और योग में बच्चों को और अधिक कुशल बनाने के लिए वे अधिक ऊर्जा और उत्साह से कार्य करेंगी। विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए आगे और अधिक नवाचार करने का उनका उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में जो कार्य उनके द्वारा किए गए उसे जारी रखते हुए मैंने भविष्य के लिए भी योजना तय की है।आनेवाले दिनों में सबसे पहले मैं विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए स्मार्ट टीवी की व्यवस्था करूंगी जो धनराशि मुझे यहां पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुई है इससे मैं विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू करने का प्रयास करूंगी । इतना ही नहीं,अधिक से अधिक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में निकालने के लिए ऑनलाइन शिक्षण और लाइब्रेरी के लिए अधिक पुस्तकों की व्यवस्था करना भविष्य की योजना में शामिल है।
ध्यातव्य है कि 5सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून में 16 शिक्षकों को राज्यपाल द्वारा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया। इससे एक दिन पूर्व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सभी सम्मानित शिक्षकों को विशेष भोज पर आमंत्रित किया और उनकी समस्याओं को समझने के लिए एक बैठक आयोजित की।