अल्मोड़ा पुलिस असहाय वृद्धा को मुम्बई से तलाश कर वापस ला रही,सोशल मीडिया की सकारात्मक भूमिका से हुआ संभव

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: सोशल मीडिया को केवल दिखावटी जीवन शैली के नजरिए से नहीं देखा जा सकता। वर्तमान में ये लोगों के तारणहार के रुप में भी उभरा है। कोरोना काल में भी लोगों की मददगार संस्थाओं के लिए सोशल मीडिया बड़े प्लेटफार्म के रुप में सामने आ चुका है। एक बार फिर सोशल मीडिया की सकारात्मक भूमिका तब सामने आई है जब उत्तराखंड की एक असहाय वृद्धा को मुम्बई से खोज कर लाने का कार्य उत्तराखंड पुलिस कर रही है। वृद्धा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में धूमधाम से किया गया नव संवत्सर का स्वागत

कुछ दिनों पूर्व बेहद दयनीय स्थिति में जी रही एक वृद्धा का वीडियो मुम्बई से गुरविंदर सिंह गोनी ने वायरल किया था जिसमें वृद्धा स्वयं का नाम हेमा देवी और अल्मोड़ा निवासी बता रही थी।यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद मालूम चला वृद्धा भिकियासैंण के कोटियाग गांव की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लेकर एसपी अल्मोड़ा को वृद्धा को मुम्बई से तलाश कर लाने हेतु निर्देशित किया। तदोपरांत अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई गई और उक्त वृद्धा को तलाश कर लिया गया है। अब इनका मेडिकल चेकअप कराकर लाया जा रहा है।वृद्धा के मिल जाने पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस टीम को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *