धांधली और पक्षपात के आरोपों के बीच रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव एक माह के लिए स्थगित,अब 21फरवरी को न मतदान होगा,न बाजार बंद

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- व्यापार मंडल चुनाव समिति की शुक्रवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष से बातचीत के बाद 21फरवरी को निर्धारित नगर व्यापार मंडल चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया गया साथ ही चुनाव को लेकर चल रही प्रक्रिया को रोक दिया गया है।यह निर्णय कुछ प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया में पक्षपात और धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद लिया गया।

इस क्रम में शुक्रवार को चुनाव समिति, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी के मध्य विचार विमर्श हुआ। चुनाव समिति ने प्रदेश अध्यक्ष से स्वयं पर लगे धांधली के आरोप की जांच की मांग की तथा जांच होने तक चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने का अनुरोध किया।जिसपर प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने अपनी संस्तुति देते हुए व्यापार मंडल चुनाव को एक माह के लिए स्थगित करने कहा ।

यह भी पढ़ें 👉  दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप स्व जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 17व 18फरवरी को होगा आयोजित

आज चुनाव समिति एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष मोहन नेगी के आहुत की गई जिसमे कल आपत्ति निस्तारण के उपरांत कुछ प्रत्याशीयो द्वारा चुनाव समिति पर चुनाव प्रक्रिया मे धांधली का आरोप लगाए जिसपर चुनाव समिति, जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी से वार्ता व विचार विमर्श किया गया व सर्वसम्मति से चुनाव समिति ने अपने ऊपर लगे धांधली के आरोपो की जांच की मांग का आह्वान प्रदेश कार्यकारिणी से करने को बोला गया व तब तक चुनाव संबंधित प्रक्रिया को स्थगित किया जिसपर प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा जी ने अपनी संस्तुति प्रदान कर चुनाव को एक माह के लिए स्थगित करे। 21फरवरी को चुनाव के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय भी वापस ले लिया है।
इस बीच चुनाव समिति ने कुछ प्रत्याशियों द्वारा लगाये गए धांधली के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि चुनाव समिति के सभी सदस्यों द्वारा चार माह से लगातार चुनाव हेतु सदस्यता अभियान, सदस्यता शुल्क व सभी प्रक्रिया पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ पूरी की है।
बैठक मे जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ,कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा, महासचिव कुलदीप कुमार ,सचिव हेम भगत ,सदस्य विमल भट्ट उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप स्व जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 17व 18फरवरी को होगा आयोजित


चुनाव स्थगित के कारण चुनाव समिति व जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारो के समक्ष रख दी है सम्भावित 21 फरवरी के बंद को भी निरस्त कर दिए।