रानीखेत गैस गोदाम स्थानानंतरित किए जाने की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस ने केएमवीएन अध्यक्ष को भेजा ज्ञापन, कहा- नगर से बाहर गोदाम स्थानानंतरित करने का होगा विरोध

रानीखेत -कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक शिष्टमंडल ने अध्यक्ष कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल के नाम ज्ञापन भेजकर रानीखेत एलपीजी गैस सिलेंडर के गोदाम को अन्यत्र स्थानांतरित न किए जाने की मांग की है।
मंगलवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से अध्यक्ष केएमवीएन को भेजे ज्ञापन में कहा है कि
रानीखेत क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से गैस सिलेंडर की सुलभता के लिए नगर स्थित गैस गोदाम पर निर्भर हैं। वर्तमान में इस गोदाम से उपभोक्ताओं को सुचारू, सुलभ और समयबद्ध गैस वितरण की सुविधा मिल रही है।
ज्ञात हुआ है कि सरकार द्वारा गैस गोदाम को अन्यत्र स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है। यदि ऐसा हुआ तो रानीखेत क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गैस प्राप्ति में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, जिससे उनकी दैनिक जीवन व्यवस्था प्रभावित होगी। साथ ही, वृद्धजन, महिलाओं एवं दूर-दराज के निवासियों को भारी असुविधा होगी। ज्ञापन में केएमवीएन अध्यक्ष से अनुरोध किया गया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए रानीखेत के गैस गोदाम को वर्तमान स्थान पर यथावत बनाए रखा जाए, ताकि नागरिकों को निरंतर और सुविधाजनक सेवाएं मिलती रहें। साथ ही कहा गया कि यदि सुरक्षा की दृष्टिगत स्थानान्तरण करना अनिवार्य हो तो रानीखेत नगर क्षेत्र की परिधि के अन्दर ही सुरक्षित स्थान का चयन किया जाय।
ज्ञापन में चेताया गया है कि अगर गैस गोदाम नगर से बाहर ले जाने से उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ाई गई तो रानीखेत कांग्रेस कमेटी व समस्त क्षेत्रीय जनता आन्दोलन को बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष व कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, निवर्तमान व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप उपाध्याय, राजीव दरंगिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

