हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बीरशिवा विद्यालय रानीखेत में वार्षिक खेल दिवस 2025
रानीखेत– बीरशिवा विद्यालय रानीखेत में उत्साह, उमंग और अद्भुत ऊर्जा के साथ वार्षिक खेल दिवस 2025 मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल , एवं विशिष्ट एस.एस.बी. कमांडेंट कुमार सुन्दरन तथा पूर्व उप जिला क्रीड़ा अधिकारी जुबेद अहमद,नगरपालिका अध्यक्ष चिलियानौला अरुण रावत का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
विद्यालय की संस्थापिका निरुपमा भट्ट तलवार, चेयरपर्सन तिलक राज तलवार, अध्यक्ष निरुपेन्द्र तलवार, मुस्कान तलवार, अकादमिक निदेशक प्रीति पांडे, प्रधानाचार्य विपिन अधिकारी और को-ऑर्डिनेटर प्रियंका ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका गरिमा पंत और शिक्षिका मानसी सामंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में गरिमा पंत द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का परिचय दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के मधुर स्वरों के साथ की गई। विद्यार्थियों का भव्य मार्च पास्ट अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस वर्ष मार्च पास्ट में कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के छात्र-छात्राओं ने भी अपने नन्हें पैरों के कदमताल का प्रदर्शन किया। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह और ओलंपिक मशाल प्रज्वलन ने खेल भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
तदुपरांत कक्षा प्रथम और द्वितीय के नन्हें कलाकारों द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप विजय होने के मनमोहक क्षण को ‘स्पोर्ट्स डांस’ के माध्यम से दर्शाया गया और कक्षा तृतीय, चतुर्थ व पंचम के विद्यार्थियों द्वारा ‘पंजाबी भांगड़ा’ नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा ‘सूफी नृत्य’, ‘योग’, ‘फ्लावर डांस’ और ‘पंजाबी भांगड़ा’ नृत्य प्रस्तुत किया गया।
खेल श्रृंखला में इससे पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, रिले-रेस, लम्बी कूद, शॉटपुट और भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की गई तथा प्राथमिक वर्ग की मनोरंजक प्रतियोगिताएं -‘जलेबी रेस’, और ‘ कॉन-रेस’ ने सभी का मन मोह लिया। उपर्युक्त प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को मैडल और ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया गया। विद्यालय प्रांगण तालियों और उत्साहपूर्ण जयघोषों से गुंजायमान रहा।
इसके साथ ही बीते दिवस विद्यालय की संस्थापिका निरुपमा भट्ट तलवार , चेयरपर्सन तिलक राज तलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा के साथ- साथ समाज सेवा में अग्रणीय कार्य करने के लिए पुरुस्कृत कर सम्मानित किये जाने पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया।
विद्यालय प्रधानाचार्य विपिन अधिकारी ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों, शैक्षणिक प्रगति तथा पाठ्य सहगामी कार्यों का विस्तृत आख्या प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित सभी जनों ने सराहा। गत वर्ष दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों में निरंतर आत्मविश्वास जगाएं और उनके सपनों के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में कोऑर्डिनेटर प्रियंका ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, अध्यापकों, सहयोगी स्टाफ एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।





हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बीरशिवा विद्यालय रानीखेत में वार्षिक खेल दिवस 2025
अच्छी खबर-: अब राशन उपभोक्ता घर बैठे कर सकेंगे ई-केवाईसी, राशन की दुकानों पर घंटों खड़े नहीं रहना पड़ेगा