एक और उपलब्धि जुड़ी रानीखेत की दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी के नाम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -ग्राम पाखुड़ा रानीखेत निवासी दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी ने जबलपुर में हुई एवीएनएल ऑटोफ़ाइल्स टीएसडी रैली 2.0 में उत्तराखंड के ही पोलियोग्रस्त खिलाड़ी दिग्विजय सिंह के साथ नेविगेटर की भूमिका निभाते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।

16से 20अक्टूबर तक व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर , मध्य प्रदेश में हुई ऑटोफ़ाइल्स टीएसडी रैली 2.0 में दिग्विजय सिंह जिन के दोनों पैर पोलियो से ग्रस्त है और कई मोटरएसपोर्ट इवेंट में विजेता रहे हैं ,के साथ प्रीति ने नेविगेटर की भूमिका निभाते हुए प्रतिभाग किया था।इस कार रैली में देशभर से 24 टीमों ने प्रतिभाग किया था | और स्पेशली अबलेड श्रेणी में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रैली में पहली बार दिव्यांगों के लिए एक स्पेशली एबल्ड केटेगरी बनाई गई थी| इतना ही नहीं, ऑटोक्रॉस इवेंट जिसमें प्रीती ने महिला श्रेणी में भाग लिया और दूसरा स्थान हासिल किया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल पी एस शेखावत रहे और कार रैली को संजीव भोला सीजीएम वफ्ज, कर्नल रपिंदर सिंह ने आयोजित किया|

प्रीति गोस्वामी सेवा निवृत कर्नल जी जी गोस्वामी की पुत्री है और हाई कोर्ट नैनीताल में अधिवक्ता है | प्रीति पैरा स्पोर्ट्स और मोटरस्पोर्ट्स में हाल ही में हुई सजोबा टीएसडी में पहले स्थान पर रही थी |वे अनेक मैडल्स अबतक जीत चुकी हैं | हाल ही में उन्हें राज्य पुरस्कार तीलू रौतेली से भी सम्मानित किया गया था। उनकी उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दक्ष दिव्यांग अवार्ड से सम्मानित किया था, उन्हें एफआईसीसीआई एफ एल ओ अवार्ड भी मिल चुका है | प्रीति गोस्वामी का कहना है “कि अब दिव्यांगों को मोटर स्पोर्ट्स में उचित श्रेय मिलने लगा है जिसका श्रेय दिग्विजय सिंह जो लक्सर उत्तराखंड के निवासी हैं को मिलना चाहिए जिन्होंने जी जान लगाकर कोशिश करके आज यह मुमकिन किया है ।