हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय, रानीखेत ने तिरंगा बाइक रैली का किया आयोजन, जन-जन को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय, रानीखेत द्वारा तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया | तिरंगा बाइक रैली सीमांत मुख्यालय से शुरू होकर नगर के विभिन्न स्थानों से गुजरी।

सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में मंगलवार को “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय रानीखेत द्वारा तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया | जिसका उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को देश की आजादी के बारे में अवगत कराना और आजादी में योगदान देने वाले महापुरुषों के स्मृति को पुन: याद दिलाना है |‘भारत माता की जय घोष” के साथ निकलीं इस तिरंगा बाइक रैली में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, गृह मंत्रालय के मार्गदर्शन में सशस्त्र सीमा बल द्वारा आम जनता को जागरूक किया कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त 2025 तक सभी नागरिक अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर गर्व के साथ तिरंगा फहराएं। समाज के सभी वर्गों को ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजनों के माध्यम से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर देशभक्ति का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का जनसम्पर्क अभियान करें |

यह भी पढ़ें 👉  ब्राइट पब्लिक जूनियर हाईस्कूल चौकुनी में विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन

बाइक रैली सीमान्त मुख्यालय, रानीखेत से तिरंगा चौक , रानीखेत बाजार , नर्सिंग ग्राउन्ड होते हुए गनियाद्योली में सम्पन हुई | कार्यक्रम में, दुर्गा बहादुर सोनार (उप-महानिरीक्षक), ओ . बी . सिंह (उप-महानिरीक्षक) (चिकित्सा) , देवाशीष पाल (कमांडेंट), कुमार सुंदरम (द्वितीय-कमान-अधिकारी) , अनिल कुमार जोशी उप-कमांडेंट (संचार) प्रभाकर (उप- कमांडेंट ) व अन्य बल कर्मियों ने जनमानस के साथ हर्षोउल्लास के साथ प्रतिभाग किया |

यह भी पढ़ें 👉  "बच्चों को खूब भा रही है दस्तावेज़ प्रदर्शनी" हर समाचार पत्र एक खामोश कहानी कहती नज़र आ रही है।
Ad Ad