रानीखेत रोडवेज भवन में निर्माण सामग्री पहुंचते ही कर्मचारी भड़के, कहा ,पहले रानीखेत में ही वैकल्पिक कार्यालय की व्यवस्था करो

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत परिवहन डिपो को अल्मोड़ा शिफ्ट किए जाने‌ के फैसले से पहले ही नाराज़ चल रहे परिवहन कर्मचारी आज निर्माण सामग्री लेकर ठेकेदार के ट्रकों के रोडवेज भवन पहुंचने से बिफर पड़े और धरने पर बैठ गए ।

कर्मचारियों का कहना था कि बिना उन्हें सूचित किए रोडवेज भवन के भीतर ठेकेदार के मय सामान प्रवेश की इजाजत कैसे दी गई जबकि वे भवन निर्माण करने से पहले डिपो कार्यालय की वैकल्पिक व्यवस्था नगर में ही करने की मांग करते आ रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि पहले परिवहन डिपो को अन्यत्र शिफ्ट करने का फैसला त्याग कर रानीखेत में ही डिपो कार्यालय की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए उसके बाद ही कर्मचारी संगठनों को विश्वास में लेकर बस टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
कर्मचारियों की उक्त मांग के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा भी समर्थकों के साथ पहुंचे और प्रशासन और कर्मचारियों के बीच मध्यस्थता का माध्यम बने। इस दौरान नगर पालिका चिलियानौला अध्यक्ष अरुण रावत, पूर्व प्रशासक ब्लॉक ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश भट्ट, कमलेश बोरा, अगस्त साह, कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फल वितरण व रक्तदान कर मनाया
Ad Ad Ad