आयुर्वेदिक यूनानी सेवा विभाग अल्मोड़ा द्वारा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में योग एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आयुर्वेदिक यूनानी सेवा विभाग अल्मोड़ा उत्तराखंड के द्वारा एक योग एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में किया गया। योग शिविर में योग प्रशिक्षक एवं फार्मेसी अधिकारी श्रीमती नीलम ने बच्चों को योग के प्रोटोकॉल के अनुसार योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बयेड़ी पेयजल पम्पिंग योजना में अनियमितता को लेकर धूराफाट में क्रमिक अनशन 8वें दिन भी जारी, रानीखेत कांग्रेस ने दिया समर्थन

योग प्राणायाम के अभ्यास के पश्चात आयुर्वेदिक यूनानी सेवा विभाग की चिकित्सा टीम में डॉ.संजय श्रीवास्तव ,डॉ. अभिलाषा गुप्ता, डॉ.मुकेश कुमार गुप्ता,डॉ. शैलेंद्र डागर, डॉ. जितेंद्र पपनोई,डॉ-शोभा पपनोई ने 148 छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों का रक्तचाप,शुगर,हीमोग्लोबिन की जांच की गई।विद्यालय परिवार ने इस हेतु आयुर्वेदिक यूनानी सेवा विभाग की प्रशंसा करते हुए उक्त शिविर को बच्चों एवं अभिभावकों हेतु प्रेरणा स्रोत बताया एवं विभाग से नियमित तौर पर इस तरह के चिकित्सा शिविर लगाने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को आयुर्वेदिक यूनानी सेवा विभाग द्वारा प्रदत्त IEC प्रपत्र का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय में पदोन्नत कार्मिकों को रैंक लगाकर किया गया सम्मानित
Ad Ad Ad Ad