छावनी परिषद से सिविल एरिया को अलग कर नगर पालिका में विलय करने की मांग पर बदस्तूर जारी रहा धरना -प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद से मुक्ति के लिए धरना-प्रदर्शन आज‌ शनिवार को भी बदस्तूर जारी रहा। धरने के दौरान नागरिकों ने सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका में विलय किए जाने की अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, रमेश राम बने अध्यक्ष

नियमित धरना प्रदर्शन के उपरांत रानीखेत के बैठकी होली प्रमुख तबला वादक /गायक श्री सौरभ तिवारी जी के पिता दीना नाथ तिवारी जी के निधन पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने दो मिनट का मोन रखकर दिवंगत आत्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुखद घड़ी में धैर्य और साहस प्रदान करें। स्वर्गीय दीनानाथ तिवारी जी फल उपयोग निदेशालय के अनुसंधान प्रयोगशाला में सीनियर रिसर्च अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो रानीखेत में ही निवास करते हुए लगभग 95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे।

यह भी पढ़ें 👉  मानिला देवी कमराड़ में लगा वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मशहूर चिकित्सकों ने दीं सेवाएं

धरना-प्रदर्शन में ‌वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी और होटलियर्स शामिल रहे।