बधाई: विद्या ज्ञान स्कूल निःशुल्क आवासीय शिक्षा के लिए ताड़ीखेत विकासखण्ड के चार ग्रामीण विद्यार्थियों का चयन
रानीखेत – ताड़ीखेत विकासखण्ड के ग्रामीण बच्चों ने विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा पास कर विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर में दाखिले के लिए अपना मार्ग प्रशस्त किया है। ये बच्चे विद्या ज्ञान स्कूल में छठवीं से बारहवीं तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा ग्रहण करेंगे। अल्मोड़ा जनपद से कुल दस बच्चे चयनित हुए हुए हैं।
ताडी़खेत विकासखण्ड अंतर्गत सिटी मांटेसरी स्कूल की सौम्या जोशी पुत्री प्रमोद कुमार जोशी ग्रामसभा मल्ला बिसुवा , ग्राम थकुलाडी़ के निशांत चंद्रा पुत्र दिनेश चंद्रा,अनायका राठौर पुत्री आनंद सिंह राठौर ग्राम सिमलखा और महक पुत्र सैफ अली इंदिरा बस्ती रानीखेत ने विद्या ज्ञान स्कूल में निशुल्क आवासीय शिक्षा के लिए शैक्षिक वर्ष 2025-26 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। ये विद्यार्थी आठ फरवरी को विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेंगे।
ध्यातव्य है विद्या ज्ञान स्कूल में 6 से लेकर 12वीं कक्षा तक बिना किसी फीस के बच्चों को शिक्षा दी जाती है । विद्याज्ञान स्कूल में परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को 12वीं तक की निशुल्क आवासीय सुविधा दी जाती है।विद्या ज्ञान आवासीय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को बैग, किताबें, स्टेशनरी आदि मुफ्त में मुहैया कराई जाती है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के होनहार छात्रों को विशेष अवसर दिया जाता है. चौथी और पांचवीं कक्षा की परीक्षा पास कर चुके छात्रों को भी इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलता है।