बीरशिवा स्कूल रानीखेत ने विकासखण्ड स्तरीय संस्कृत समूह नृत्य स्पर्धा में हासिल किया द्वितीय स्थान, स्कूल परिवार में खुशी
रानीखेत -बीरशिवा स्कूल रानीखेत की 11वीं कक्षा की छात्राओं तयने विकासखण्ड स्तरीय संस्कृत स्पर्धाओं के समूह नृत्य स्पर्धा में ‘वरिष्ठ वर्ग’ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल परिवार ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी है।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की छात्राएं भक्ति घुघ्तियाल, अंबिका गुप्ता, स्वाति भट्ट, रिया अधिकारी, ममता बरोलिया और सोनाली सूद ने प्रतिभागिता की। विकास खण्ड स्तरीय संस्कृत स्पर्धाओं का आयोजन मिशन स्कूल रानीखेत में किया गया था। इन स्पर्धाओं के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करना है, ताकि नई पीढ़ी में भारतीय परंपरा और मूल्यों का संवर्धन हो सके।
इस अवसर पर अकादमी निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और साथ ही सभी विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के महत्व को समझाते हुए कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए सभी विषयों का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन अधिकारी ने भी सभी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत, लगन और सफलता की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान तिलक राज तलवार, श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार, अध्यक्ष श्री नीरूपेंद्र तलवार और श्रीमती मुस्कान तलवार ने सभी प्रतिभागी छात्राओं की सफलता की प्रशंसा कर सभी को शुभकामनाएं दीं।




बीरशिवा स्कूल रानीखेत ने विकासखण्ड स्तरीय संस्कृत समूह नृत्य स्पर्धा में हासिल किया द्वितीय स्थान, स्कूल परिवार में खुशी
पीजी कॉलेज रानीखेत स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में आज नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ‘दीक्षारम्भ’ का आयोजन हुआ संपन्न