रानीखेत व आस-पास मां दुर्गा महोत्सव की धूम,खनिया में भजन-कीर्तन की बयार,वहीं गांधी चौक में मां के चरणों में लगा छप्पन भोग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – नगर व आस-पास के क्षेत्रों में नवरात्र में मां दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम है। पंडालों में पूजा अर्चना के साथ महिलाओं की भजन मंडलियां भक्तिमय वातावरण बनाए हुए हैं। गांधी चौक,खनिया मालरोड व चौबटिया में में पांचवें दिन भी मां के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गांधी चौक में मां को छप्पन भोग लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में सशस्त्र सीमा बल के साझा प्रयास से निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित

गांधी चौक स्थित मां दुर्गा पंडाल में श्री १००८ मौनी महाराज व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी व मुख्य संरक्षक माँ दुर्गा पूजा महोत्सव समिति गाँधी चौक करन माहरा की उपस्थिति में माँ के श्री चरणों में 56 भोग लगाया गया। शाम के वक्त महिला मंडली ने भजन कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बनाये रखा। वहीं

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा जीएसटी के फायदे बताने उतरे रानीखेत बाजार में

खनिया ग्राम सभा में भी मां के पंडाल में भजन कीर्तन का सिलसिला आज भी जारी रहा। महिलाओं ने भजन कीर्तन से वातावरण में भक्ति रस घोल दिया।खनिया में मां दुर्गा पूजा अनुष्ठान में आज के यजमान संजय श्रीवास्तव , पल्लवी श्रीवास्तव और हरीश दानू , आनंदी दानू रहे। महोत्सव समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में हर्षित रौतेला अध्यक्ष,संध्या रावत उपाध्यक्ष (छात्रा) , गौरव तिवारी सचिव पद पर निर्वाचित तथा शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
Ad Ad