भारतीय जनता पार्टी ने मनाई डॉ अम्बेडकर जयंती, विधायक डॉ नैनवाल ने कहा डॉ अम्बेडकर के दिखाए रास्ते पर चलने का लें संकल्प

रानीखेत – भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को डा भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर यहां कुमपुर बाजार लालकुर्ती में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर की ऐतिहासिक भूमिका को याद किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि डॉ अम्बेडकर ने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में कई बदलाव किए। डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता को आज स्मरण करने के साथ ही उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का दिन है। इससे पूर्व डा भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। संगोष्ठी में गणेश राम,मोहन नेगी ने भी विचार रखे। संचालन विनोद भार्गव ने किया।
संगोष्ठी में भाजपा नगर अध्यक्ष ललित मेहरा, उमेश पंत, विनोद भार्गव, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, सुखन लाल, संदीप गोयल, इकबाल मोहम्मद, सुनीता नेगी, गोविंद नेगी, मुन्ना लाल,चंदन कुमार, संजय भार्गव, हरीश पांडे, दर्शन मेहरा,मो निशाद,हरीश सती,हंसा दत्त बवाड़ी, वजीर भाई, जुवेद हुसैन, हबीब खान, हरीश बिष्ट,भगत नेगी, चंदन भगत,पनी राम, नदीम अहमद,कमला देवी, आकांक्षा, राखी, रोली, भारती, सविता, कविता, इसरत बेगम,प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे।



