भारतीय जनता पार्टी रानीखेत ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी बताई

रानीखेत – भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस एवं राम नवमी पर्व उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर पार्टी के संस्थापकों को याद करते हुए कहा गया कि उनके त्याग व परिश्रम का नतीजा है कि आज बीजेपी बीस करोड़ सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है।
वक्ताओं ने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं के लिए जिम्मेदारी भरा दिन है ।आज इस बड़े राजनीतिक दल को आगे बढ़ाना हम सबका दायित्व है।वक्ताओं ने श्री राम के जीवन चरित्र पर पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही।
इस अवसर पर नव मनोनीत जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट का विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया। विधायक डॉ नैनवाल ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व राज्य में चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने अपने तीन वर्षों के विकास कार्यों को जनता को समर्पित बताया।बैठक में वन नेशन,वन इलेक्शन लागू करने हेतु प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में वक्ताओं ने वक्फ संशोधन बिल को देशहित एवं अल्पसंख्यकों के पक्ष में बताया। बैठक में 14अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर पार्टी द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ स्वच्छता अभियान चलाने और उनके जीवन वृत्त को जनता के आगे रखने का फैसला लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट ने की। बैठक में दीप भगत,मोहन नेगी, गिरीश भगत, नरेंद्र रौतेला, महेंद्र सिंह बिष्ट, ध्यान सिंह नेगी,विमल भट्ट, ललित मेहरा , दर्शन बिष्ट पावस जोशी, मनीष भैसोड़ा, रामेश्वर गोयल, अजय पांडे,दर्शन रावत,मदन रावत , विमला रावत उमेश पंत,राम सिंह रावत , गणेश राम आदि मौजूद रहे।



