भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने घनश्याम भट्ट को रानीखेत जिले की बागडोर सौंप सबको चौंकाया

रानीखेत- भारतीय जनता पार्टी ने रानीखेत जिलाध्यक्ष की घोषणा कर पार्टी कार्यकर्ताओं को भी चौंका दिया है। पार्टी ने दस दावेदारों में से एक ऐसे चेहरे को जिलाध्यक्ष पद सौंपा है जिसका नाम चर्चा के केंद्र में नहीं था।पार्टी ने बग्वालीपोखर क्षेत्र से घनश्याम भट्ट को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
बता दे,कि रानीखेत जिलाध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी के लिए प्रदेश से आये पदाधिकारी प्रकाश हरबोला, कुंदन लटवाल, खूब सिंह और चुनाव अधिकारी विकास शर्मा की मौजूदगी में विगत माह ताड़ीखेत में रानीखेत जिलाध्यक्ष के लिए दस कार्यकर्ताओं विनोद भट्ट, युगल किशोर आर्य, विमल भट्ट, दीप पांडे, भूपेंद्र कांडपाल, गणेशराम आर्य, घनश्याम भट्ट, सुभाष बिष्ट, चंद्रशेखर आर्य, जनार्दन पांडे ने दावेदारी की थी। प्रदेश संगठन को सभी नाम भेजे जाने के बावजूद भाजपा ने 18जिलाधयक्षों की घोषणा की लेकिन रानीखेत की घोषणा रोक दी गई। आज चुनाव अधिकारी विकास शर्मा की ओर से घनश्याम भट्ट को जिलाध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा की गई।

