भतरौजखान पुलिस ने दस लाख से अधिक कीमत के गांजा सहित दो तस्कर दबोचे, एसएसपी ने किया पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -भतरौजखान पुलिस ने वीरवार की सुबह करीब दस‌ लाख रुपए से अधिक कीमत की गांजा की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।

यह भी पढ़ें 👉  इंटर नेशनल टेनिस फेडेरेशन (ITF) प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में 50वर्ष आयु वर्ग में रानीखेत के सुमित गोयल युगल स्पर्धा में रहे चैंपियन

जानकारी अनुसार आज सुबह भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा चौड़ी घट्टी तिराहे पर चेकिंग के दौरान ब्रिजा कार यूपी15-CY- 4078 को चैक किया गया तो चालक राजेन्द्र सिंह निवासी दडियाल थाना टांडा रामपुर व उसका साथी गौरव सैनी निवासी हल्दुवा लम्बरदारपुरी, रामनगर के कब्जे से 10.89 लाख से अधिक कीमत का 43.580 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। दोनो तस्कर गांजे को सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे जिसे ऊंचे दामों में बेच कर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान, सुशील कुमार,अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा,हेड कानि0 हरजिंदर सिंह,कानि0 जगदीश चंद्र शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शराब की दुकानों के विरोध में सौनी में नौवें दिन क्रमिक अनशन जारी, स्वतंत्रता सेनानी आनंद सिंह बिष्ट भी समर्थन में आए