भाजपा जिला प्रभारी ने रानीखेत नगर मंडल इकाई पर जताई नाराज़गी, कहा-पद ले लेते हैं, कार्यकमों से रहते हैं नदारद

रानीखेत – भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रदीप जनौटी ने आपसी मन-मुटाव दूर कर एकजुट होकर देश हित में कार्य करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। उन्होंने नगर मंडल के पदाधिकारियों की उदासीनता पर नाखुशी व्यक्त करते कहा कि पदाधिकारी पद तो ले लेते हैं लेकिन कार्यक्रमों से नदारद रहते हैं।
इससे पूर्व जिला प्रभारी प्रदीप जनौटी,सह प्रभारी गौरव पांडे व जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।जिला प्रभारी प्रदीप जनौटी ने नगर मंडल के प्रति नाराज़गी जताते कहा कार्यकर्ता पद तो ले लेते हैं परन्तु किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होते यह बड़ी दुःख कि बात है, ऐसा ही रहा तो हम पार्टी को मजबूत कैसे करेंगे? देश को आगे कैसे बढ़ाएंगे?कहा कि भारत ने सारी दुनिया मे अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं इसमें सारा श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है। कहा कि कार्यकर्ता अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर मनमुटाव ना करें,देश के लिए सोचे,देश आगे बढ़ेगा तो आपकी समस्या स्वत:दूर हो जा एगी।
जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट ने कहा कि अगर सब कुछ चाहिए तो देश को आगे बढा़एं,देश आगे बढ़ेगा,तो राज्य , जिला,नगर ,गांव सभी विकसित होंगे। उन्होंने कोरोना काल में मोदी सरकार के जनसेवा के कार्योंका जिक्र किया।साथ ही स्वास्थ्य कार्ड सहित अनेक योजनाएं गिनाई जिनका लाभ जनता को मिल रहा है।बैठक को मोहन नेगी, गौरव पांडे, ललित मेहरा ने संबोधित किया।
बैठक में गिरीश भगत, ललित मेहरा, उमेश पंत,मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल,रेखा पांडे,खजान पांडे, नीरज तिवाड़ी, अजय चौहान, महेंद्र रावत, दीप पांडे, धन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।




