केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का रानीखेत आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुरजोशी‌ से खैरमकदम,

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :आज केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का प्रथम बार रानीखेत आगमन पर रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल और पार्टी कार्यकर्ताओं और राजकीय प्राथमिक शिक्षकों ने माल्यार्पण के साथ शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने विजय चौक पर केंद्रीय‌ राज्य मंत्री की आगवानी की और उन्हें जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल‌ तक लाए।

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय भू-तल परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं का क्षेत्र से सर्वाधिक मतों से विजयी बनाने एवं भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी त्याग और समर्पण के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ पार्टी की नीति के लिए कार्य करता है ;यही भूमिका उसे सबसे अलग बनाती है। उन्होंने सड़कों के विकास की बात करते हुए कहा कि कैंची धाम मुख्य मार्ग पर जाम से मुक्ति के लिए बाईपास सड़क का का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने राज्य में टनकपुर -बागेश्वर सहित रेल लाइनों के विस्तार के लिए भी अपने संकल्प को दोहराया। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए रानीखेत क्षेत्र में सड़कों, चिकित्सालय व छावनी संबंधी समस्याओं के निदान की उम्मीद जताई। समारोह का संचालन जिला महामंत्री पूरन रजवार व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने की।

यह भी पढ़ें 👉  रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा लंगसी टनल के पास भयानक भूस्खलन (देखें वीडियो)

स्वागत समारोह में विधायक प्रमोद नैनवाल, जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, रमेश बहुगुणा, अनिल शाही, पूरन रजवार, विनोद भट्ट, अश्विनी भगत,मोहन नेगी, दीप भगत,नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, नगर महामंत्री उमेश पंत,मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, दिनेश घुघत्याल, हर्षवर्धन पंत, ललित मेहरा,तनुजा शाह, भावना पालीवाल, दीप्ति बिष्ट, पुष्पा तिवाड़ी ,लता पांडे सीमा जसवाल , मोहित शर्मा, चंद्रशेखर,मंडल अध्यक्ष राम सिंह,जगदीश अग्रवाल,विनोद भार्गव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पावस जोशी,संदीप गोयल,दर्शन बिष्ट, दर्शन मेहरा, दिनेश अग्रवाल, नरेंद्र रौतेला,प्रीति गोस्वामी शिक्षक नेता हरीश फुलोरिया,मनोज पाठक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा लंगसी टनल के पास भयानक भूस्खलन (देखें वीडियो)