ताडी़खेत में निर्दलीय बबली मेहरा बनी ब्लॉक प्रमुख,चौखुटिया में बीजेपी की चेतना नेगी , द्वाराहाट में कांग्रेस की डॉ आरती किरौला जीती

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- ताड़ीखेत विकासखण्ड से निर्दलीय बबली मेहरा ब्लॉक प्रमुख पद पर विजयी हुई है।जबकि द्वाराहाट विकास खंड से कांग्रेस की डॉ आरती किरौला , चौखुटिया विकासखण्ड से बीजेपी की चेतना नेगी , हवालबाग विकासखण्ड से बीजेपी की हिमानी कुंडू , भिकियासैंण से बीजेपी के सतीश नैनवाल विजयी हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दोबारा होगा, हाईकोर्ट का आदेश

ताडी़खेत विकासखण्ड में निर्दलीय बबली मेहरा ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत को हराया। बबली मेहरा को 21रचना रावत को 13 और बीजेपी प्रत्याशी विमला रावत को 6मत मिले।उधर बेतालघाट में अंकित साह ब्लॉक प्रमुख बने हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दोबारा होगा, हाईकोर्ट का आदेश
Ad Ad