ताड़ीखेत में राज्य-स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का ब्लॉक-स्तरीय चरण सम्पन्न
ताड़ीखेत — 17नवंबर, राज्य बाल कल्याण परिषद, देहरादून के तत्वावधान में आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ताड़ीखेत में राज्य-स्तरीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता के ब्लॉक-स्तरीय चरण का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, संवेदनशीलता और कला अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रोज़ी नैय्यर एवं श्रीमती बीना तिवारी (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ) द्वारा किया गया। ताड़ीखेत ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में पूरे उत्साह और लगन के साथ भाग लिया। बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और कलात्मक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विविध सामाजिक एवं पर्यावरणीय विषयों पर अपनी चित्रकला प्रस्तुत की। कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश पपनै , श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट रहे ,
निर्णायक मंडल मोहन लाटवाल , जीवन तिवारी एवं श्रीमती सुनीता बोरा , द्वारा सभी कृतियों का सूक्ष्म मूल्यांकन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर ओम महंता रा इ का बंगोड़ा , द्वितीय स्थान पर तनुज कांडपाल
रा इ का नौगांव , एवं तृतीय स्थान पर उपासना रावत रा बा इ का रानीखेत रहे। इन श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय अगली प्रतियोगिता हेतु किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संकाय, स्टाफ एवं आयोजक समिति का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






ताड़ीखेत में राज्य-स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का ब्लॉक-स्तरीय चरण सम्पन्न
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी का क्षेत्रीय केन्द्र रानीखेत व अध्ययन केन्द्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत 20व 21नवंबर को करेगा पुस्तक मेला आयोजित