द्वाराहाट में बोलेरो वाहन खाई में गिरा,एक निजी स्कूल के चार कर्मी घायल,एक की हालत गंभीर

रिपोर्ट ललित बिष्ट
द्वाराहाट-आज शाम 6 बजे अल्मोड़ा के द्वाराहाट मुख्य बाजार से 2 किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप के पास एक निजी बॉलेरो अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरी। जिसमें 4 लोग सवार थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। मौके पर तहसीलदार, थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
सभी लोग द्वाराहाट के एक निजी स्कूल के कर्मचारी थे।सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट में चल रहा है। जिसमें से एक गम्भीर को हॉयर सेंटर को रेफर किया जा रहा है।




