ब्रेकिंग न्यूज:राम गंगा के तेज बहाव में बहे पिता-पुत्र

ख़बर शेयर करें -

सल्ट तहसील के मरचूला नामक स्थान में रामगंगा नदी के वेग में एक पिता और उसका बेटा बह गए।पिता-पुत्र मुरादाबाद के रहने वाले थे। घटना आज रविवार दोपहर की है।

जानकारी के मुताबिक दोपहर के वक्त मुरादाबाद से आए सैलानी मरचूला में रामगंगा नदी के पास गए थे इनमें पिता-पुत्र स्नान करने हेतु नदी में उतरे थे।तभी ऊंचाई वाले पहाडी़ हिस्सों में सुबह से हो रही बारिश के कारण रामगंगा उफान पर आ गई जिस कारण पिता और उसका बेटा दोनों बह गए । रामगंगा का तेज वेग देख बाकी सैलानियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई लेकिन पिता-पुत्र नदी में फंसे रह गए। दोनों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।पुलिस की रेस्क्यू टीम उन्हें तलाशने में जुटी है।बताते चलें कि एन एच 121पर मरचूला के पास कुछ साल से रामगंगा के निकट रिसोर्ट संस्कृति पनपने से सैलानियों की आवाजाही यहां बढ़ ग ई है आज भी ये सैलानी घूमने के मकसद से मुरादाबाद से आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद् से आज़ादी का आंदोलन जारी, गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा धरना- प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *