“वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के स्मरण समारोह के उपलक्ष्य में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में एनसीसी से संबंधित विविध गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के कुल 129 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम ए.एन.ओ. भूपेंद्र परिहार एवं देव सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

यह सभी गतिविधियाँ “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के स्मरण समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना तथा छात्रों में राष्ट्रीय चेतना का संचार करना था।

यह भी पढ़ें 👉  एस एस बी सीमांत मुख्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग तथा ग्रुप सॉन्ग प्रतियोगिता जैसी रचनात्मक और प्रेरणादायक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा, सृजनशीलता और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  बयेडी़ पेयजल पम्पिंग योजना की अनियमितताओं को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी, रानीखेत युवा कांग्रेस ने धरना स्थल पर पहुंचकर दिया समर्थन

विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ ने भी इन कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग दिया, वहीं पी.आई. स्टाफ पंकज खेतवाल की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक अनुशासित एवं प्रभावशाली बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  "वंदे मातरम"के 150वर्ष पूर्ण होने पर स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में सामूहिक रूप में गाया गया वंदे मातरम गीत

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक हेमचंद पंत ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए अनुशासन, देशभक्ति एवं सामूहिकता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार समर्पण और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रसेवा में योगदान देते रहें।

Ad Ad Ad Ad