छावनी परिषद ने किया मोबाईल लाइब्रेरी ‘ज्ञान वाहिनी’ और निःशुल्क डस्टबिन वितरण का शुभारंभ

रानीखेत– नगर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में छात्र -छात्राओं एवं आम नागरिकों में पढ़ने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने एवं उनके साहित्य के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से छावनी परिषद द्वारा मोबाईल लाइब्रेरी ‘ज्ञान वाहिनी’ का लोकार्पण किया गया।
ज्ञान वाहिनी मोबाईल लाइब्रेरी को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला, छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी, वृक्ष मित्र जोगेंद्र बिष्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर आम जनता को समर्पित किया।बताया गया कि ज्ञान वाहिनी सप्ताह में पांच दिन नगर व आस- पास के क्षेत्र में गतिमान रहेगी इस दौरान वह कुछ निश्चित स्थानों पर खड़ी रहेगी जिससे पाठक इसका लाभ ले सकें।
कार्यक्रम में छावनी नगर क्षेत्र को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण के लिए नि:शुल्क डस्टबिन वितरण का भी शुभारंभ किया गया।कहा गया कि प्लास्टिक का अंत अभियान के अंतर्गत छावनी क्षेत्रांतर्गत पालीथीन उन्मूलन को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दुकानदार को एक डस्टबिन वितरित किया जाएगा।
कार्यक्रम में परिषद की प्रशासनिक अधिकारी रमा नेगी, राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र पंत, स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप, व चंदन कुमार,वन राजिक कमल फर्त्याल,चुंगी अधीक्षक गोपाल राम, कम्प्यूटर प्रोग्रामर अकील अहमद मानचित्रकार कृपाल सिंह मेहरा,डी एस राणा, चंद्र भानु राणा सहित छावनी परिषद के अन्य कर्मचारी मौजूद थे




