छावनी परिषद ने देयकों का भुगतान न करने पर छावनी दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर नवीनीकरण निरस्त करने के नोटिस चस्पा किए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -छावनी परिषद द्वारा देयकों का भुगतान न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कडा़ रुख अपनाते हुए उनके प्रतिष्ठानों पर अगले वित्तीय वर्ष में उनका नवीनीकरण निरस्त करने का नोटिस चस्पा कर दिया है।

छावनी परिषद द्वारा छावनी परिषद अंतर्गत दुकानदारों को बार-बार देयकों का भुगतान करने हेतु सूचित किया जा रहा था लेकिन देयकों का भुगतान न करने पर अब परिषद के दुकानदारों के अगले वित्तीय वर्ष में नवीनीकरण निरस्त करने की कार्रवाई अमल‌ में लाने का‌ निर्णय छावनी परिषद ने लिया है।इस उद्देश्य से दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं।
छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला के अनुसार छावनी परिषद के ऐसे बकायेदार जिन्होंने करों का भुगतान नहीं किया है उन व्यक्तियों के नामों की सूची सार्वजनिक करने पर भी छावनी परिषद विचार कर रही है। छावनी परिषद ने बकाएदारों को 29 मार्च तक का समय दिया है ।कहा है कि 29मार्च 2025तक छावनी कार्यालय में देयकों का भुगतान न करने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर ताड़ीखेत में बहुद्देशीय शिविर आयोजित, विधायक एवं संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया शुभारंभ