आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में ‘स्कूलों में जेंडर सेंसिटिविटी’ पर कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तत्वावधान में एक दिवसीय ‘स्कूलों में जेंडर सेंसिटिविटी’ कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ रिसोर्स पर्सन श्रीमती पूजा बिष्ट, डॉ. शालिनी मिश्रा और विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन निभा सिंह और भावना पांडे के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  15 व 16अक्टूबर को ऊधम सिंह नगर में होने जा रही राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर 19 में सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के पांच विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग

इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों में लैंगिक समानता, संवेदनशीलता और परस्पर सम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

सत्र के रिसोर्स पर्सन्स श्रीमती पूजा बिष्ट (देव भूमि अकादमी, हल्द्वानी) और डॉ. शालिनी मिश्रा (सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल) थे। उन्होंने लैंगिक संतुलन बनाए रखने, विद्यार्थियों में सम्मान बढ़ाने और समावेशी कक्षा वातावरण तैयार करने के व्यावहारिक उपाय साझा किए।

यह भी पढ़ें 👉  15 व 16अक्टूबर को ऊधम सिंह नगर में होने जा रही राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर 19 में सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के पांच विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग

सत्र में वक्ताओं ने बताया कि जेंडर सेंसिटिविटी केवल अवधारणा नहीं बल्कि एक मानसिकता है, जिसे शिक्षकों को अपने शिक्षण और दैनिक संवाद में अपनाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने स्कूलों में लैंगिक पूर्वाग्रह को पहचानने और दूर करने के तरीकों पर भी चर्चा की।

कार्यशाला में लगभग 50 शिक्षकों ने सक्रिय भाग लिया। प्रतिभागियों ने इंटरैक्टिव चर्चाओं और अनुभव साझा करने के माध्यम से कार्यक्रम की प्रासंगिकता को सराहा।

यह भी पढ़ें 👉  15 व 16अक्टूबर को ऊधम सिंह नगर में होने जा रही राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर 19 में सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के पांच विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग

कार्यक्रम का समापन वोट ऑफ़ थैंक्स के साथ हुआ। प्राचार्य कमलेश जोशी ने कहा कि, “जेंडर सेंसिटिविटी एक महत्वपूर्ण मूल्य है, जिसे प्रत्येक कक्षा में अभ्यास और पोषण किया जाना चाहिए।” शिक्षकों ने इसे जानकारीपूर्ण, समृद्ध और विचारोत्तेजक सत्र बताया और भविष्य में ऐसे और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की इच्छा जताई।

Ad Ad